Tips for Mogra- इन टिप्स की मदद से साल में 6 बार फूल देगा मोगरा

Tips for Mogra- मोगरा का प्लांट काफी महकने वाला होता है। इस प्लांट को लोग अपने घर में इसकी महक की वजह से जगह देते हैं। आप जब मोगरा प्लांट अपने घर में लगाते हैं, तो इसकी महक दूर-दूर तक फैल जाती है।मनमोहक सुंगध के कारण इसका प्रयोग इत्र, परफ्यूम आदि बनाने में होता है।

इस फूल से बने गजरे भी महिलाओं की पहली पसंद है। आपके घर में मोगरा प्लाटं है, तो आप साल में एक-दो बार नहीं बल्कि छह बार इससे फूल ले सकते हैं। आज के इस लेख में बताए गए इन टिप्स को आपको जहन में रखना है।

साल में 6 बार मोगरा से फ्लावरिंग लेने का तरीका(Method of taking flowering from Mogra 6 times a year)

काफी सारे प्लांट है, जो काफी महकते हैं। मोगरा लोगों की पहली पसंद है। शाम के समय इसकी महक पूरे वातावरण में घुल जाती है। सुकुन देने के साथ ये तनाव को कम करती है। आपके घर में ये महकने वाला फूल है, तो इसको हमेशा फूलों से लदा रखिए। ये नेचुरल रुम फ्रेशनर का काम करेगें। आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से साल में 6 बार आप मोगरा प्लांट से फ्लावरिंग ले सकते हैं।

प्लांट को धूप में रखें(keep the plant in the sun)

सबसे पहला काम आपको करना है इसको धूप में रखने का। मोगरा प्लांट को धूप जरुरी है। अगर आप इसको छाया में रख देते हैं, तो ये फूल नहीं देगा। जितनी ज्यादा धूप उतने फूल इससे मिलेंगे। इस पौधे को आप धूप में रखें। पौधे के लिए धूप जरुरी है। कम से कम 6-7 घंटे की धूप इसको चाहिए।

भरपूर पानी दें(give plenty of water)

गर्मी का मौसम हर पौधा पानी की ज्यादा मांग करता है। मोगरा के तो फूल देने का समय है, इसलिए इसको ज्यादा पानी दें। पौधे को सुबह और शाम अच्छे से पानी पिलाएं। जाहिर है पौधा धूप में रहेगा तो नमी सुख जाएगी। आप सुबह के समय इसके पत्तों पर पानी छिड़क सकते हैं। इसमें पानी की कमी आपको नहीं रखनी है।

कैमिकल फ्री खाद डालें(apply chemical free fertilizer)

बहुत से लोगों का मानना है कि कैमिकल वाली खाद से ज्यादा फूल आएंगे। लेकिन जैविक खाद पौधों पर अच्छा असर करती है। आप इसमें गोबर की खाद दें, वर्मीकंपोस्ट दें। बेहतर रिजल्ट आपको मिलेंगे। इसमें आप गर्मी के मौसम में लिक्विड खाद भी दे सकते हैं। गोबर के उपलों को पानी में भिगोकर रखें और एक दिन बाद वो पानी इसमें डाल दें। समय- समय पर नेचुरल खाद इसकी रंगत  बदल देगी।

रुट ट्रिमिंग और प्रूनिंग है जरुरी(Root trimming and pruning is necessary)

आपका समय-समय पर इसकी रुट ट्रिमिंग भी कर सकते हैं। कई बार पौधे में अनावश्यक छोटी-छोटी जड़े उभरने लगती हैं, तो आप हल्का-हल्का इनको हटा दें। पौधे की प्रूनिंग भी जरुरी है। मुरझाए पत्ते, फूल और टहनियां हटा दें। प्रूनिंग करने से पौधा घना होता है। ये ज्यादा फूल लेने में आपकी हेल्प करेगा।

पिंचिंग की ले मदद(take help of pitching)

हर फूल वाले पौधे से ज्यादा फ्लावरिंग के लिए पिंचिंग बेस्ट तरीका है। आपको नाखून की सहायता से टहनी को आगे से हल्का सा तोड़ देना है। ऐसा करने पर साइड में ढेरों नई टहनियां फूटने लगेंगी। नई टहनियां आएंगी, तो जाहिर है फ्लावरिंग ज्यादा होगी। पिंचिंग आप किसी भी पौधे की कर सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा फूल चाहिए।

पौधे के आसपास मल्चिंग करें(mulch around the plant)

पौधे के आसपास मल्चिंग करने से भी आपको काफी फायदा पहुंचता है। पौधे में इससे नमी बनी रहती है। इस मौसम में पौधों को धूप में झुलसने से बचाना है, तो मल्चिंग बेस्ट ऑप्शन है। आप कोई दरी या बोरी पानी में भिगोकर इसके पास रखें। पत्तें, सूखी घास, गत्ते, पुलाव आदि से आप मल्चिंग कर सकते हैं।

वीडियो देखें- 

https://www.instagram.com/p/C7MFVV0IuIS/

Castor meal-गार्डन में जादू बिखेर देगी अरंडी की खली

Tuberose flower-गर्मी में मीठी सुंगध वाला रजनीगंधा गमले में ऐसे उगाएं

Grow Turmeric: ये है हल्दी उगाने का सही वक्त, जानें उगाने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *