Terrace Gardening: छत पर बागवानी के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब अपने घरों की छतों पर सब्जियां या फल उगाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी। इस योजना का उद्देश्य शहरों में हरियाली, पेड़ पौधों को बढ़ावा देना है। छत पर बागवानी करने पर सरकार शहरी क्षेत्रों में कुल खर्च का 75% देगी। हालांकि अधिकतम 37,500 रुपये का ही अनुदान दिया जाएगा।
इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने की है। बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024) शुरू की है। इस लेख में हम बताएंगे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है। आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।
क्या है छत पर बगावानी योजना(What is rooftop gardening scheme?)
लोगों में बागवानी के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। बहुत से लोग पैसों की कमी के चलते बागवानी के शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह योजना उनके काम आ सकती है। इसके साथ ही Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 का उद्देश्य शहरी लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही छत पर फलों, फूलों और सब्जियों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इन चीजों पर मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट पर सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही फ्रूट बैग, राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग, ड्रेन सेल, फल के पौधे, सैपलिंग ट्रे, हैंड स्प्रेयर, खुरपी और ड्रिप सिस्टम पर भी लाभ दिया जाएगा। ध्यान रखें कि गार्डन की देखभाल संबंधी पूरा खर्चा सरकार नहीं उठाएगी।
इन शर्ताें को पूरा करने पर ही मिलेगी सब्सिडी(Subsidy will be available only after fulfilling these conditions)
सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम 300 वर्ग फुट छत वाला घर होना चाहिए। घर, अपार्टमेंट या ऑफिस की छत के लिए भी यह सब्सिडी मिलेगी। हालांकि यह सब्सिडी उसी छत के मालिक को मिलेगी जिसकी छत खुली हो यानि अबाधित हो। वहीं अपार्टमेंट में रहने वालों को अपनी सोसायटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना होगा। याद रखें कि घर के लिए कोई भी सिर्फ 2 इकाइयोंके लिए आवेदन कर सकता है। वहीं अपार्टमेंट और संस्थान के लिए 5 इकाइयों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को कोटा मिलेगा। महिलाओं को 30% प्राथमिकता दी गई है।
इन शहरों में मिलेगा योजना का लाभ
- पटना सदर,
- दानापुर,
- फुलवारी
- खगौल
- भागलपुर,
- गया
- मुजफ्फरपुर
कैसे करें आवेदन
छत पर बागवानी की योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए https://horticulture.bihar.gov.in// बेवसाइट पर विजिट करना होगा। डेसबोर्ड पर छत पर बागवानी योजना पर क्लिक कर आवेदन भरें। वेसाइट पर ही छत पर बागवानी योजना की विस्तार से जानकारी भी दी गई है।