Gardening tips- बाहर जाने से पहले गार्डन को ऐसे करें मेंटेन

Gardening tips-बागवानों के लिए गार्डन को छोड़कर जाना मुश्किल हो जाता है। कहीं बाहर जाएंगे तो भी गार्डन की चिंता सताती है। बागवानों के लिए छुट्टी पर घूमने का प्लान बनाना काफी चुनौती भरा काम हो जाता है। कई बार गार्डन में ऐसे पौधे होते हैं, जो बहुत महंगे होते हैं। इनको छोड़ के जाना मुश्किल लगता है।

अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही है। आप बाहर घूमने का मन बना रहे हैं, तो निश्चित हो कर बनाएं। द यूनिक भारत आपके लिए जबरदस्त हैक्स लेकर आया है। इन टिप्स की मदद से आप बिना चिंता के आसानी से बाहर घूम सकते हैं। चलिए जानते हैं बाहर जाने से पहले गार्डन क कैसे मेंटेन करना है।

गार्डन के लिए जबरदस्त हैक्स(Amazing hacks for garden)

बागवानी को शौक है तो आपको कुछ कमाल के आइडिया अपने दिमाग में रखने होते हैं। कुछ टिप्स ऐसे होते हैं, जिनकी मदद से गार्डनिंग करना आसान हो जाता है। गार्डनिंग करने वाले लोग कई बार सोचते हैं कि वो पौधों के चक्कर में कहीं जा नहीं सकते हैं। नीचे कुछ टिप्स बताएं गए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कहीं भी घूमने जा सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आपको ऐसा नहीं लगेगा की आप गार्डनिंग में बंध गए हैं।

नारियल के छिलकों का करे प्रयोग(Use coconut peels)

नारियल के छिलके आपकी बागवानी में अच्छी खासी हेल्प करेंगे। आपको नारियल के छिलके लेने हैं। आप इनको ऐसे का ऐसे भी रख सकते हैं या काटकर छोटा कर सकते हैं। इन छिलकों को आपको पानी में भिगोकर अच्छे से पौधों के चारों और बिछा देना है। मल्चिंग आपको नारियल के छिलकों की कर देनी है। जाने से पहले इनको अच्छे से भिगोकर जाएं। ये कुछ दिनों तक नमी को बरकरार रखेंगे।

पौधों को शिफ्ट करके जाएं(shift the plants)

आप अपने पौधों को धूप वाली जगह से हटाकर छाया में रखकर जाएं। आपके पास ज्यादा पौधे हैं, तो आप छोटे पौधों को छाया में रखकर जाएं। उन पौधों को धूप में छोड़ सकते हैं, जो थोड़े बड़े हैं। ऐसा करना भी उपयोगी होगा। शाम और सुबह जहां हल्की धूप आती हो वो प्लेस आप चुन सकते हैं। ग्रीन शेड के नीचे पौधे हैं, तो सही है।

प्लास्टिक की बोतल का करें यूज(Use plastic bottles)

आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो ये उपाय करें। आपको पूरानी प्लास्टिक की बोतलें लेनी है। इन बोतलों के ढक्कन में थोड़ा सा छेद करना है। इन बोतलों को अपने पौधे के ऊपर उल्टा लटका दिजिए। ऐसा करने से टपका-टपका पानी गमले में जाता रहेगा। सभी पौधों में ऐसा नहीं कर सकते, तो जो छोटे हैं उनमें करें।

अन्य बातों का भी रखें ध्यान(Keep other things in mind too)

  • बाहर जाने से पहले पौधों में प्रोपर शावरिंग करके जाएं।
  • पौधों में इतना पानी आपको देना है कि ड्रैनेज हॉल से बाहर पानी आएं।
  • पौधों में खाद का इस्तेमाल करके जाएं।
  • पेस्टीसाइड्स का पौधों में छिड़काव कर दें।
  • पौधों की हल्की गुड़ाई करके खाद डालें।
  • खाद डालने के बाद पानी जरुर डालें।
  • आप कोई पुरानी बोरी पानी में भिगोकर पौधे में डाल दें।

ये भी है जरुरी- 

Tips for higher yield- सब्जियों की ज्यादा पैदावार लेने के आसान टिप्स

Kitchen garden: किचिन गार्डन में बार-बार हो रहे हैं फेल, तो ये हैं कारण और समाधान

Poisonous plants: गार्डन में खतरा, कुत्ते बिल्लियों के लिए जहरीले पौधों की सूची

Beautiful plants for balcony- ये 8 पौधे घर को जन्नत बना देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *