Low Budget Gardening: कम खर्च में शानदार गार्डन करें तैयार

Low Budget Gardening: क्या आप अपने घर पर एक खूबसूरत सा बगीचा बनाना चाहते हैं, लेकिन अधिक खर्चे से डर लग रहा है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप बिना बजट के भी बेहद रचनात्मक और सुंदर गार्डनिंग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़े धैर्य और रचनात्कता पर काम करना होगा।

 इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप गार्डनिंग के शौक को बिना खर्चा (Low Budget Gardening) पूरा कर सकेंगे। इसमें हम सालों से गार्डनिंग कर रही एक्सपर्ट से राय लेंगे।

गार्डनिंग को किफायती बनाने की युक्तियां

  • कटिंग से प्लांट लगाएं।
  • गमलों के लिए कबाड़ से जुगाड़ करें। 
  • पौधों की अदला बदली करें। 
  • घर में ही कम्पोस्ट तैयार करें। 
  • बारहमासी पौधे लगाएं।
  • कम जगह में लगाएं प्लांट।
  • माली रखने से बचें।

1. कटिंग से लगाएं प्लांट(plant from cuttings)

गार्डनिंग एक्सपर्ट अर्चना गोस्वामी ने बताया कि गार्डन की शुरुआत में महंगे प्लांट खरीदने से बचें। बीज भी खरीदने से बचे। शुरुआत में कटिंग से ग्रो होने वाले प्लांट(plant from cuttings) गार्डन में लगाएं। कटिंग से लगने वाले प्लांट में एलोवेरा, गुलाब, गुड़हल, स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट आदि शामिल हैं। आप अपने बागवानी प्रेमी मित्र व पड़ोसियों से कटिंग ले सकते हैं। साथ ही किसी भी पार्क या गार्डन से ये कटिंग ले सकते हैं। बिना खर्चा किए ही अब आपके पास पौधे आ चुके हैं। 

2. कबाड़ से जुगाड़ करें( best out of waste)

रोहणी निवासी गार्डनिंग एक्सपर्ट कविता का कहना है कि गार्डन बनाते समय गमलों पर सबसे अधिक खर्चा होता है। ऐसे में कबाड़ से जुगाड़ करें। यानि घर में पड़े हुए बेकार डब्बाें, बाल्टियों, परात, बैग आदि में पौधे लगाएं। यह आइडिया आपके गमले के खर्च को कम कर सकता है। गार्डन में क्रिएटिविटी को जगह मिलती है। आप इन बाल्टियाें, डब्बों, दही की हांडियां, कुल्हड़ आदि पर पेंटिंग कर इन्हें सुंदर बना सकते हैं। इस तरह प्लास्टिक के डब्बों का रीयूज होता है। इनमें पौधे भी अच्छे से बढ़ते हैं। 

3. पौधों की अदला बदली करें(swap plants)

गार्डनिंग एक्सपर्ट दीपक बब्बर का कहना है कि गार्डनिंग को किफायती बनाने(low budget gardening)  व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पौधों की अदला बदली (swap plants) शुरू करें। इस प्रक्रिया में आप अपने मित्र या रिश्तेदारों को कोई पौधा दें। वहीं बदले में आप भी कोई ऐसा पौधा ले सकते हैं जो आपके पास नहीं था। इससे हर बार आपको नए पौधों के  लिए नर्सरी जाने की जरूरत नहीं होगी।

4. घर पर तैयार करें कम्पोस्ट(Prepare compost at home)

गुरुग्राम निवासी गार्डनिंग एक्सपर्ट पद्मिनी का कहना है कि गार्डनिंग को और भी सस्ता बनाता है किचिन कम्पोस्ट। आप आसानी से घर पर खाद तैयार कर सकते हैं। इससे आपको बाजार से महंगे उर्वरक खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह किचिन के वेस्ट से तैयार हो सकती है। इसे तैयार करना भी आसान है। किचिन कम्पोस्ट(kitchen compost) में सभी पोषक तत्व होते हैं जो एक पौधे के लिए जरूरी है। इसीलिए आप गार्डनिंग को सस्ती और अच्छी बनाने के लिए घर पर ही कम्पोस्ट तैयार करें। 

5. कम जगह में बनाएं गार्डन(Make a garden in less space)

गार्डनिंग की शुरुआत कम जगह में करें। इससे कम खर्च, कम मेहनत में आप अच्छी गार्डनिंग कर सकते हैं। हालांकि जब आप बागवानी में विशेषज्ञ हो जाएं उसके बाद गार्डन को बढ़ा सकते हैं। सीमित गमलों में ही पौधे लगाएं। 

6. बारहमासी पौधे लगाएं(plants perennial)

गार्डनिंग की शुरुआत में ही बारहमासी यानि पूरी साल चलने वाले पौधे लगांए। इससे आपको हर सीजन में पौधे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपकी बगिया हमेशा हरी भरी रहेगी। बारहमासी पौधे आसानी से कटिंग से भी लग जाते हैं। 

7. माली रखने से बचें( don’t hire a gardener)

गार्डनिंग की शुरुआत में माली रखने से बचें। गार्डन में सीमित पौधे होते हैं। इनकी देखभाल खुद करें। इससे माली का खर्चा बचेगा। साथ ही आपको पौधों की अच्छी जानकारी होगी। इससे आप जल्दी बागवानी में महारथ हासिल कर सकते हैं। हर दिन दो घंटे पौधे के साथ बिताएं। 

8. पौधों से बीज एकत्रित करें(collect seeds from plants)

 गार्डनिंग एक्सपर्ट पेमिला ने बताया कि जैसे ही आप अपना गार्डन बनाने की योजना बनाते हैं तो अपने आस पास के पार्क, पड़ोसियों के यहां लगे पौधों से बीज एकत्रित करना शुरू करें। अपने बगीचे से भी बीजों को एकत्रित करते रहें। इससे आपको बार-बार पौधे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

गार्डन की शुरुआत में न करें ये गलती

  • महंगे पॉट न खरीदें
  • ज्यादा जगह में गार्डन न बनाएं
  • एक साथ नर्सरी से ढेरों पौधे न लाएं
  • गार्डन में कैमिकल का छिड़काव न करें 
  • देरी से बढ़ने वाले पौधे न लगाएं
कम बजट में गार्डनिंग के लिए पूरा वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें- No till gardening: अब गार्डन में नहीं पड़ेगी गुड़ाई की जरूरत
इसे भी पढ़ें- Banana Peels-केले के छिलके पौधे में डालने का सही तरीका जानिए
इसे भी पढे़ें- Tomato plant- टमाटर की ज्यादा पैदावार के लिए इस टेक्निक से पौधा लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *