Aprajita Turning Yellow: क्या इस बार आपकी अपराजिता पर भी नहीं आ रहे हैं फूल

Aprajita: शायद ही कोई हो जिसके गार्डन में अपराजिता का पौधा न हो। अपराजिता के पौधे पर आने वाले नीले रंग के फूल सभी को आकर्षित करते हैं। वास्तुशास्त्र के हिसाब से भी अपराजिता को घर में लगना शुभ माना जाता है। यह पौधा धन को आकर्षित करता है। लेकिन क्या इस बार आपके अपराजिता के पौधे पर भी फूल नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसा है तो चिंता की बात नहीं है। आपकी तरह और भी बागवानी प्रेमियों के साथ ये हो रहा है। 

इस लेख में हम आपको अपराजिता पर फिर से हरा करने का तरीका जानेंगे। साथ ही बताएंगे कि कैसे हम पौधे पर ज्यादा फूल ले सकते हैं। हमें अपराजिता के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए। 

अपराजिता में पानी की अधिकता(excess of water in aprajita)

गर्मियों में अपराजिता के प्लांट को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। अपराजिता के सूखने का सबसे बड़ा कारण पानी की अधिकता है। अधिकतर लोग बागवानी में सबसे ज्यादा पानी डालने का काम करते हैं। अभी गर्मी में यह सिलसिला और बढ़ गया है। इसी कड़ी में लोगों ने अपराजिता के पौधे में भी पानी ज्यादा डालना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से पौधा मर रहा है। दरअसल अपराजिता के पौधे को ज्यादा पानी पसंद नहीं है। ज्यादा पानी से अपराजिता के पौधे की जड़ें गलने लगती हैं। इस प्राकृतिक क्रिया बाधा हो जाती है। जिसकी वजह से अपराजिता का पौधा सूख जाता है। 

अपराजिता में पोषक तत्वों की कमी(Nutrient deficiency in Aprajita )

A kitchen food composter being drained into a glass jar, to be diluted and used as liquid fertiliser.

अपराजिता के पौधे के पत्ते पीले होना का बड़ा कारण पोषक तत्वों की कमी का होना है। इस दौरान प्लांट के सभी पत्ते पीले होने लगते हैं। ऐसे में हमें समझने की जरूरत है कि पौधे में नाइट्रेाजन और मैग्नीशियम की कमी है। ऐसे में नाइट्रोजन युक्त खाद का इस्तेमाल करें। सबसे तेजी से पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए आपको लिक्विड फर्टिलाइजर डालने की ओर विचार करना चाहिए। इसके लिए आप गोबर खाद का लिक्विड बना सकते हैं। अन्यथा आप चाय पत्ती का पानी दें। साथ ही कुछ  समय में सड़े गोबर की खाद दें। 

अपराजिता को फिर से हरा भरा कैसे करें(How to make Aparajita green again)

  1. अपराजिता को फिर से हरा भरा करने के लिए उसकी सूखी टहनियों को हटा दें।
  2. अपराजिता में पानी की मात्रा कम दें।
  3. जब पौधे की मिट्‌टी सूख जाए तभी पानी दें।
  4. जल्दी-जल्दी पौधे की गुड़ाई न करें।
  5. ज्यादा फूलों के लिए तकरीबन एक महीने के बाद इसमें फिटकरी का पानी दें।
  6. इसमें चाय पत्ती का पानी भी दिया जा सकता है।
  7. पौधे काे घना बनाने के लिए इसकी पिंचिंग करते रहें।
  8. पौधे की जड़ में हल्दी भी डाल सकते हैं।
  9. गमले में नीचे के छेद को साफ करें ताकि पानी का रुकाव ना हो।
  10. इसमें सरसों का लिक्विड फर्टिलाइजर भी डालें। 

अपराजिता पर अधिक फूलों के लिए क्या करें(What to do for more flowers on Aparajita)

अपराजिता पर ज्यादा फूलों के लिए आप एप्सम सॉल्ट या फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। फिटकरी एक सस्ता और अच्छा उपाय हो सकता है। एक गिलास पानी में एक चुटकी फिटकरी घोलें और पौधे में डालें। 20 से 25 दिनों में इसे दोबारा दें। इसके बाद आपके अपराजिता के पौधे पर भर-भर कर फूल आएंगे। 

इसे भी पढ़ें-Gardening tips- बाहर जाने से पहले गार्डन को ऐसे करें मेंटेन

इसे भी पढ़ें-TULSI CARE TIPS-गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाएगा ये ठंडा टॉनिक

इसे भी पढ़ें-Symptoms of heat stroke in plants- पौधे के मरने से पहले ये संकेत समझें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *