Birds to garden: गार्डन में पक्षियों को अट्रैक्ट करेंगे ये देसी तरीके, गूंजेगी चहचहाहट

Birds to garden: गार्डन में पक्षियों की चहचहाहट किसे पसंद नहीं। पक्षियों का सहारा बनने के लिए हम बर्ड फीडर अपने गार्डन में लगाते हैं, पीने के लिए पानी रखते हैं, अपने हाथों से खूबसूरत बर्ड हाउस भी बनाते हैं। लेकिन हमारे इन प्रयासों के बावजूद भी पक्षी गार्डन में नहीं आते हैं तो निराशा हाथ लगती है। इसका अर्थ है कि पक्षियों के लिए खाने पीने, रहने की व्यवस्था के अलावा कुछ और चीजों की जरूरत है। 

आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने गार्डन में पक्षियों(birds) को अट्रेक्ट कर सकते हैं। लेख पढ़ने से पहले ही महसूस करें कि आपके खूबसूरत से गार्डन में बहुत सी चिड़िया डालियों पर बैठी है। किलाेल कर रही हूं। सुबह और शाम आपके गार्डन में आने का इंतजार करती हैं।

गार्डन में पक्षियों के लिए प्राकृतिक भोजन रखें(Keep natural food for birds in the garden)

जंगलों में पक्षियों के लिए कोई भी दाना रखने नहीं जाता था। ऐसे में हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे नेचुरली कैसे भोजन खाते हैं। दरअसल गार्डन में आने वाली चिड़िया फूलों के बीजों, फलों के बीज, कीटों से अपना पेट भरती हैं। ऐसे में हमें अपने गार्डन में कुछ ऐसे पौधे लगाने की जरूरत है जो उनका पेट भर सके।

  • अगर आप सूरजमुखी उगाते हैं तो जल्द ही चिड़ियाओं के आने की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि इसके बीज उन्हें बेहद पसंद है। सूरजमुखी का रंग चिड़ियाओं को आकर्षित करता है। 
  • लेवेंडर भी एक खुशबूदार पौधा है। पक्षियों को अट्रैक्ट करता है। 
  • कॉसमॉस को गार्डन में उगाना आसान है। इसे अपने गार्डन में लगाना चाहिए। इससे पक्षी अट्रेक्ट होते हैं। 
  • जिननिया के बीजों को खाना चिड़िया पसंद करती है। रंग बिरंगे फूल गार्डन में अच्छे भी लगते हैं।
  • जामुन के फल को चिड़िया खाना पसंद करती है। गमले में इसे लगाया जा सकता है। 
  • अनार के पौधे को भी गार्डन में लगाएं। इसके फलाें से पक्षी आकषित होते हैं।
  • गेंदा का पौधा सबसे आसान तरीके से गार्डन में उग आता हैं। पॉलिनेटर्स और चिड़िया इसकी ओर अट्रेक्ट होती हैं।

 अनाज के दानों के साथ कुछ बीज भी रखें(Keep some seeds along with the grains)

पक्षियों के लिए अधिकतर लोग गार्डन में अनाज के दाने रखते हैं। लेकिन उन्हें जीवन यापन करने के लिए अतिरिक्त पोष्टिकता की भी जरूरत होती है। ऐसे में अपने गार्डन में अनाज के दानों के साथ ही दाल व फलों व फूलों के बीज भी रखने चाहिए। 

गार्डन में पक्षियों के लिए अच्छे फीडर का चुनाव।Choosing a good feeder for birds in the garden

Great tit and blue tit eating peanuts on a feeder in garden

हमें अपने गार्डन के लिए अच्छे फीडर का चुनाव करने की जरूरत है। कुछ लोग सिर्फ कटोरी या प्लेट में दाना रख देते हैं। इस दाने को गिलहरी या अन्य बड़े पक्षी खा लेते हैं जिसकी वजह से पक्षियों को भोजन नहीं मिल पाता है। बाजार में बर्ड टेबल, हैंगिंग फीडर, मीलवर्म फीडर, सूट फीडर, ग्राउंड फीडर, विंडो फीडर मिलते हैं आपकी सुविधा के अनुसार सही फीडर चुनें। 

सही जगह पर रखें भोजन(keep food in the right place)

पक्षियों के भोजन को रखने में आपको सूझबूझ का इस्तेमाल करना होगा। हमेशा फीडर को ऐसी जगह रखें जहां शिकारी( बिल्ली, कुत्ते)  पक्षियों पर अटैक न कर सकें। हमें कुत्ते और बिल्लियों की पहुंच से दूर व आसानी से नजर आने वाली जगह पर इन्हें रखना होगा। 

हर दिन बदलें पानी(change water every day)

पानी, पक्षियों की मुख्य जरूरतों में से है। हमें सर्दी या गर्मी हर मौसम में पक्षियों के लिए पानी रखना चाहिए। अधिकतर समय हम पानी रखकर भूल जाते हें। धूप की वजह से पानी सूख जाता है। पक्षियों को प्यासा रहना पड़ता है ऐसे में वे पानी के लिए दूसरी जगह आसियाना बनाते हैं। ऐसे में हर दिन पानी रखने की आदत बनाएं।

पक्षियों के आशियाने के लिए वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें-Flowering plants- जून में बगिया महकाएंगे ये फूल, जानिए लगाने का तरीका

इसे भी पढ़ें-Aprajita Turning Yellow: क्या इस बार आपकी अपराजिता पर भी नहीं आ रहे हैं फूल

इसे भी पढ़ें-Gardening tips- नर्सरी से पौधा लाने के बाद न करें ये गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *