Banana Peels-केले के छिलके पौधे में डालने का सही तरीका जानिए

Banana Peels-जब हम पौधे लगाते हैं, तो सबसे पहले जिक्र आता है, कौन सी खाद दें। पौधों के लिए पोषण बहुत जरुरी है। अगर सही तरीके से और सही मात्रा में पौधों को पोषण नहीं मिलता तो ये विकसित नहीं हो पाते। बागवानी में केले के छिलकों का प्रयोग खाद के रुप में करना उतम फैसला है।

केले के छिलके पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है। इस खाद को बनाने और देने का सही तरीका आपको पता होना जरुरी है। आज के इस लेख में जानते हैं केले के छिलकों से खाद बनाने का सही तरीका क्या है।

केले के छिलकों की खाद(banana peel compost)

केले के छिलकों से जो खाद तैयार होती है, वो बहुत अच्छी क्वालिटी की होती है। ये नेचुरल फर्टिलाइजर है, जो बागवानी में काफी गजब का फायदा पहुंचाती है। इसमें पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। इन सभी तत्वों से भरपूर खाद पौधे के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

केले के छिलकों से खाद बनाने के 3 तरीके(3 ways to make compost from banana peels)

केले के छिलकों से बनाएं नेचुरल खाद(Make natural fertilizer from banana peels)

केले के छिलकों से जो आप खाद तैयार करेंगे, वो नेचुरल होगी। ये नेचुरल खाद आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। आपको केले के छिलके लेने है और इनको छोटा-छोटा काटना है। इन छोटे टुकड़ों को पौधे के आसपास मिट्टी में दबाना है। ऐसा करने पर आपके पौधों को नेचुरल रुप से पोषण मिलता है।

ये भी है जरुरी-https://theuniquebharat.com/prepare-vermicompost-easily-at-home/

 धीमी गति की खाद(Banana Peels Slow Motion Compost)

केले के छिलकों से बनी खाद धीमे रुप में पोषक तत्व रीलिज करती है। ऐसा होने पर आपका पौधा कई दिनों तक पोषण प्राप्त करता है। धीमी गति से पोषक तत्व रीलीज करने वाली खाद तैयार करने के लिए पके केले के छिलके लें। छिलकों को सुखाकर आपको बारीक पीस लेना है। ये पाउडर धीमी गति से निकलने वाले जैविक खाद के रूप में काम करता है। इसके प्रयोग से फूलों को बढ़ावा मिलता है।

 छिलकों से जैविक खाद(Organic fertilizer from banana peels)

केले के छिलकों से जैविक खाद बनाने का प्रोसेस बहुत आसान है। ये बहुत बढ़िया फर्टिलाइजर होती है। इसके लिए आपको केले के छिलकों को टुकड़ों में काटना है। इनको 20 मिनट के लिए पानी में उबालना है। उबालने के बाद इन्हें पानी से निकालें और कंटेनर में छोड़ दें। आपको एक महीने बाद बहुत अच्छी जैविक खाद मिलेगी। इसका प्रयोग आप किसी भी पौधें में कर सकते हैं। बता दें कि जिस पानी में आपने इनको उबाला  है वो किसी पौधे में ठंडा होने पर डाल दें।

केले के छिलकों की खाद देने से पहले बरतें सावधानी(Be careful before composting banana peels)

  • डायरेक्ट गमलों में छिलकों को  ना डालें।
  • केले के छिलकों में बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है।
  • इससे फंगस लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।
  • अगर धूप नहीं है, तो डायरेक्ट गमलों में केले के छिलके न डालें।
  • बारिश के दिनों और ठंड के मौसम में केले के छिलके की खाद का इस्तेमाल न करें।
  • केले के छिलकों को मिट्टी में मिलने में बहुत टाइम लगता है।
  • आप गमले की मिट्टी में केले के छोटे-छोटे टुकड़े डाल सकते हैं।

ये भी है जरुरी

वीडियो देखे

ये लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों के लिए है बेस्ट

गुड़हल प्लांट की कलियां झड़ रही है तो करें ये तीन उपाय

  • Note: इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत के WhatsApp group से जुड़ें।
  • Note: गार्डनिंग और फार्मिंग से जुड़ी वीडियोज देखने के लिए यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *