Best out of waste in garden: अगर आप ऐसा मानते हैं कि पैसा खर्च कर ही गार्डन को खूबसूरत बनाया जाता है। तो यह बिल्कुल गलत है। आप बिना पैसा खर्च किए भी बेहद खूबसूरत गार्डन बना सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं कबाड़ से जुगाड़ की(Best out of waste in garden)।
बागवानी से जुड़ा हर व्यक्ति कबाड़ से जुगाड़ की टेक्निक से परिचित है व गार्डन में इस्तेमाल करता है। इस प्रक्रिया में घर की जितनी भी वेस्ट चीजें हैं उनमें या तो प्लांट लगा दिए जाते हैं या फिर डेकोर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आइडिया देंगे जिनकी मदद से आप अपने गार्डन को अद्भुत बना सते हैं।
गार्डन में टायर का यूज (Use of tires in the garden)
आप घर की गाड़ियों और साइकिल के टायर को कभी न फेंके। वेस्ट टायर को साफ करें। इस पर प्राइमर करें। अब इनेमल कलर करें। अब इन्हें दीवार पर लगा दें। आप इसके बीच के खाली स्पेस में प्लांट बना सकते हैं। आप ददो टायर एक साथ जोड़कर बीच में सामान रखने का स्थान बना सकते हैं। आप बैठने की मुढ़िया बना सकते हैं।
गार्डन में बाल्टी का प्रयोग (Use of bucket in garden)
गार्डन में बाल्टी का प्रयोग सबसे अधिक गमले के तौर पर करें। क्योंकि इससे अच्छी गहराई का गमला आपको बहुत महंगा पड़ेगा। साथ ही बाल्टी की सेल्फ लाइफ भी लम्बी होती है। हालांकि इसमें आपको नीचे एक छेद जरूर करना होगा।
गार्डन में थर्माकॉल का प्रयोग (Use of thermocol in garden)
प्रकृति के लिए सबसे नुकसानदायक चीजों में थर्माकॉल शामिल है। क्योंकि इसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता। लेकिन आप गार्डन में आसानी से इसका रीयूज कर सकते हैं। इसके गमले बना सकते हैं। गमलों को हल्का बनाने के लिए गमले के बेस में रखें और उसके ऊपर मिट्टी डालें।
कार्डबोर्ड का प्रयोग (use of cardboard)
आजकल ऑनलाइन सामान मंगाने के चक्कर में घरों में कार्डबोर्ड का ढेर लग जाता है। आप इन्हें खाद के तौर पर प्रयोग करें। यूनाइटेड स्टेट्स एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के अनुसार, कार्डबोर्ड का कचरा लैंडफिल का 31 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाता है।
दरअसल कार्डबोर्ड पेड़ों से ही बने होते हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनमें कार्बन की मात्रा बहुत अधिक होती है। यह खाद को संतुलित करने का काम करते हैं। इसके साथ ही यह मल्चिंग के लिए बेस्ट है।
गार्डन में फूड कंटेनर का प्रयोग (use of food containers)
हमें फूड कंटेनर का प्रयोग गार्डन में जरूर करना चाहिए। ये एक तरह से प्लास्टिक है। जिसमें हर दिन ऑनलाइन खाना हम मंगाते हैं। जब इस प्लास्टिक में हम खाना मंगा सकते हैं तो हमें पौधे लगाने से गुरेज नहीं करना चाहिए। इसमें छोटे फूलों वाले पौधे, सैपलिंग तैयार हो सकती है।
पुराने बैग, जीन्स पैंट व जूतों का प्रयोग
आप अपने पुराने पर्स में आसानी से सब्जी या फलों वाले पौधे लगा सकती हैं। इसके साथ ही जींस का कपड़ा मजबूत होता है, उससे गमले बना सकती है। जूतों में छोटे पौधे लगाए जा सकते हैं। जिसमें स्पाइडर प्लांट शामिल है। ये आपकी रचनात्मकता को बढ़ाएंगे।
कॉफी मग का प्रयोग
हमारे घरों में कॉफी मग तो होते ही हैं। अक्सर हमाारे हाथों से छूटकर टूट भी जाते हैं। आप अपने गार्डन में इन्हें रखें। यादें तो ताजा रहेंगी ही साथ ही पौधे भी जी सकेंगे। इसमें छोटे छोटे पौधे लगाएं।
बच्चों के खिलौनों का प्रयोग
बच्चों की बचपन की यादों को अगर आप संजोकर रखना चाहते हैं तो आप उन्हें गार्डन में लेकर आए। इनमें पौधे लगने से आपके खिलौने फिर से जीवित हो उठेंगे। आप बच्चों की साइकिल को स्टैंड की तरह प्रयोग करें। गार्डन में किसी कौने में रखें उसपर पौधे रखें।
इसे भी पढ़ें- Kids Garden: घर पर तैयार करें बच्चों का स्पेशल गार्डन, फायदे कर देंगे हैरान
इसे भी पढ़ें- Gardening tips- नर्सरी से पौधा लाने के बाद न करें ये गलती
इसे भी पढ़ें- Symptoms of heat stroke in plants- पौधे के मरने से पहले ये संकेत समझें
वीडियों में देखें असली कबाड़ से जुगाड़