तुलसी को लाल कपड़े से ढकना सही या गलत, जानें तुलसी को सर्दियों में बचाने का सही तरीका

सर्दियां शुरू हो चुकी है। अधिकतर पौधे डॉर्मेंसी में चले जाते है। कुछ पाैधे फूलों से भर जाते हैं तो कुछ पौधों से पत्ते झढ़ जाते हैं। हालांकि इस मौसम में सबसे मुश्किल काम है तुलसी के पौधे को बचाना। दरअसल तुलसी का पौधा सर्दियों में मुरझा जाता है। पत्ते झड़ जाते हैं। बहुत लोग इसे सर्दी से बचाने के लिए इसे लाल कपड़े से ढक देते हैं। लेकिन क्या है लाल कपड़े से ढकने के पीछे की सच्चाई। आज इस लेख में हम जानेंगे कि तुलसी को लाल कपड़े से ढकना कितना सही है। इसके साथ ही हम तुलसी को सर्दियों में बचाने के वैज्ञानिक तरीके जानेंगे। 

तुलसी को लाल कपड़े से क्यों ढकते हैं

तुलसी के पौधे को लाल कपड़े से ढकने का उद्देश्य पौधे को सर्दी से बचाना ही है। जिसके संबंध में ज्योतिषी ज्ञाता आस्था ने बताया कि तुलसी को कपड़े से ढकने का अर्थ ओस से बचाना है। इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े को आस्था से जोड़ा जाता है। आस्था का मानना है कि तुलसी को लाल रंग के कपड़े से ढकने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है।

लाल कपड़े से ढकने के नुकसान

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तुलसी को किसी भी रंग के कपड़े से ढकने का कोई विशेष महत्व नहीं है। हालांकि लोगों द्वारा कपड़े से ढककर ओंस से बचाने का प्रसास किया जाता है। लेकिन पौधे को धूप की भी आवश्यकता होती है। अधिकतर लोगों द्वारा पौधे को पूरी सर्दियों के लिए लाल कपड़े से बांध दिया जाता है। जिसकी वजह से पौधा धूप नहीं ले पाता है। जिसकी वजह से पौधा मर जाता है। ऐसे में पौधे को फायदे से ज्यादा नुकसान होता है। 

Jafri Wall: पौधों का सहारा बनी जाफरी वॉल, तेज धूप और लू से बचाए

सर्दी में तुलसी को बचाने के लिए क्या करें

  • सर्दी में तुलसी को ओंस से बचाएं
  • तुलसी को रात के समय शेड में रखें
  • अगर तुलसी खुले में है तो सिर्फ रात के समय किसी कपड़ें से ढकें
  • तुलसी को ढकने के लिए प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल करना उचित है
  • सुबह कपडे़े को हटा दें
  • तुलसी को हर दिन धूप दिखाएं
  • तुलसी के सूखे पत्ते हटा दें
  • तुलसी में कम से कम पानी दें
  • एक लोटे की जगह चम्मच से पानी दें
  • तुलसी की मिट्‌टी में बारू मिलाएं ताकि पानी न रुके
  • नीम ऑइल का स्प्रे करें

read also: Plants in water- पानी में खुश रहते हैं ये पौधे, डिटेल में जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *