Jafri Wall: बागवानी के शौकीनों को बेल वाले पौधों (Creepers) से खासा प्यार होता है। हालांकि पसंद होना भी चाहिए क्योंकि गार्डन के चारों ओर दीवारों पर बेलों के फैलने से गार्डन अधिक हरा भरा दिखता है। वहीं इन बेल वाले पौधों पर सब्जी या फलों के लगने से गार्डन में चार चांद लग जाता है।
दूसरी ओर बहुत से लोगों के सामने यह दिक्कत होती है कि बेल वाले पौधों (Creepers) को सहारा कैसे दें। ऐसे में उनकी अच्छी मदद कर सकती है जाफरी वॉल। जाफरी बांस की बनी हुई जालीदार दीवार होती है। जो आड़ या पर्दे आदि का काम देती है। यह अधिकतर चीरे हुए बांसों की बनी हुई होती है। इसपर बेल आसानी से चढ़ सकती है।
गार्डनिंग एक्सपर्ट चांदनी गौतम ने अपने गार्डन में इस जाफरी वॉल को लगाया है। उनका कहना है कि जाफरी वॉल क्रीपर्स के साथ अन्य पौधों के लिए भी फायदेमंद है।
गार्डन में क्यों जरूरी है जाफरी वॉल(Why is Jaffrey Wall important in the garden?)
- पौधों को सहारी देती है।
- पौधों को गर्म हवाओं से बचाए।
- पौधों को तेज बारिश से बचाए।
- गार्डन में हैज बनाए।
- हैंगिग प्लांट्स का सहारा बने।
पौधों को सहारा दे (support plants)
जाफरी वॉल का सबसे जरूरी महत्व पौधों को सहारा देना है। बांस की जालीदार दीवार को बेल वाले पौधे आसानी से पकड़ लेते हैं। उन्हें अच्छा सहारा मिलने की वजह से तेजी से ग्रोथ पकड़ते हैं। जब बेल इसपर पूरी तरह से फैलती है तो गार्डन में हरी पत्तियों व फूलों की दीवार नजर आती है। इसे लगाना आसान भी है। जाफरी के सहारे बढ़ने वाले पौधों को किसी क्लाइंबर पिन या क्लिक की जरूरत नहीं होती है।
पौधों को लू से बचाए जाफरी वॉल (Jafri Wall protects plants from heat wave)
जाफरी वॉल पौधों के लिए बेहतरीन सहारा बनती है। इसके साथ ही यह जफारी वॉल पौधों को लू से बचाने का काम करती है। क्योंकि इसपर फैली हुई बेल से गर्म हवाएं गार्डन के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती है जिसकी वजह से पौधों को गर्मी में राहत मिलती है। इसे गार्डन लगाना भी आसान है।
पौधों काे तेज बारिश से बचाए।Protect plants from heavy rain
गार्डन में लगी जाफरी वाॅल पौधों को तेज बारिश के नुकसान से भी बचाती है। पौधों के ऊपर फैली बेल तेज बूंदों को नीचे नहीं गिरने देती है। जिससे पौधे बचे रहते हैं। जाफरी वॉल के सहारे पौधे गार्डन को चारों ओर से कवर करते हैं। जिसकी वजह से पौधे तेज धूप से भी बचते हैं।
गार्डन में हैज बनाए(create a hedge in the garden)
जाफरी वॉल गार्डन में हैज बनाने का काम भी करती है। बांस की बनी होने की वजह से प्रकृति से जुड़ाव महसूस कराती है। गार्डन को पूरी तरह से नेचुरल लुक देने के लिए लोग इन्हें गार्डन् में लगाना पसंद कर रहे हैं। साथ ही इससे गार्डन में छोटी-छोटी हेज बनाई जा सकती है। यह काफी सुंदर लगती है।
हैंगिग प्लांट्स को दे सहारा(Give support to hanging plants)
गार्डन में हैंगिंग प्लांट्स को हैंग करने के लिए हम अक्सर जगह तलाशते हैं। ऐसे में यह जाफरी वॉल बेहद काम आती है। इसपर छोटे-छोटे प्लांट्स को लटकाया जा सकता है। आजकल गार्डनर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में देखें जाफरी वॉल
https://www.instagram.com/reel/C7ftkRBvZ3K/?igsh=aXFqOXBnZnBuMnVv
इसे भी पढ़ें-
- Birds to garden: गार्डन में पक्षियों को अट्रैक्ट करेंगे ये देसी तरीके, गूंजेगी चहचहाहट
- Leaves Turn Yellow: पौधों की पत्तियों के पीले होने की ये है बड़ी वजह, जानें उपचार
- Flowering plants- जून में बगिया महकाएंगे ये फूल, जानिए लगाने का तरीका
- Best out of waste in garden: घर के कबाड़ से गार्डन को बनाएं अद्भुत